Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी क्रिकेट अकादमी द्वारा पोलोग्राउण्ड में शुरू हुई 7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता, 4 टीमों ने अपने अपने मैच जीत किया अगले दौर में किया प्रवेश / Shivpuri News

शानदार मार्च पास्ट के साथ शुरू हुआ टूर्नामेंट
शिवपुरी : शहर के तात्याटोपे खेल मैदान में शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में खेली जा रही 7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता आज रंगारंग समारोह एवं मार्च पास्ट् के साथ हुआ। प्रतियोगिता में आज 4 मैच खेले गए में जिनमें शर्मा कम्यूटर, कल्पना ट्रेवल्स, पटेल एण्ड  संस और संजय अवस्थी इलेवन ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेटर एवं भाजपा कोषाध्यक्ष सक्षम जैन उप‍स्थित हुए जिन्होंने खिलाडियों का उत्साहवधर्न करते हुए कहा कि बच्चों को स्वास्थ रहने के लिए खेलना आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
आज का प्रथम मैच शर्मा कम्यूटर एवं आयुष इलेवन के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित छह ओवर में शर्मा कम्यूटर इलेवन ने 41 रन बनाए, 41 रनों को पीछा करने उतरी आयुष इलेवन 39 रन बना पाई और यह रोमांचक मैच शर्मा कम्यूटर इलेवन ने 2 रनों से जीत लिया। दूसरा मैच शैलू रॉयल्स  एवं कल्पना ट्रेवल्स‍ इलेवन के बीच खेला गया जिसमें कल्पना ट्रेवल्स से पहले बल्लेवाजी करते हुये निर्धारित 6 ओवर मे श्रयांश के शानदार 29 रनों की बदोलत 6 ओवर में 94 रन बनाये। जबाव से शेलू रॉयल्स  की टीम 38 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मैच कल्पना ट्रेवल्स ने जीत लिया। आज का तीसरा मैच शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी और पटेल एण्ड  संस के बीच खेला गया जिसमें पटेल एण्डि संस ने पहले बल्लेवाजी करने हुये देव सेन के नाबाद 48 रनो की बदोलत 88 रन बनये जबाव में शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी 64 रन बनाकर ऑल आउट को गई पटेल एण्ड संस ने मैच 34 रन से जीत लिया । प्रतियोगिता का चौथ मैच एस के ट्रेडर्स एवं संजय अवस्थी‍ एकादश के बीच हुआ जिसमें एस के ट्रेडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुये 44 रन बनाये जबाव में संजय अवस्थी एकादश ने भी 44 रन बना लिये और मैच सुपर ऑवर में पहुच गया। सुपर ऑवर में संजय अवस्थी  एकादश ने 16 रन बना लिये  लेकिन एस के ट्रेडर्स 10 रन बना सकी और यह मैच संजय अवस्थी एकादश ने 5 रनो से जीत लिया । आज खेले गये मैचो पहले मैच में मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार निश्किर्ष को दिया गया और दूसरे मैच में  मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार अमन बाथम को तीसरे के मैन ऑफ दा मैच देव सेन रहे और चौथे मैच मे मैन ऑफ दा मैच रिषभ जाट रहे आज खेले गये मैचो में नगर के वरिष्ठ  क्रिकेटर छोटे खांन म.प्र. लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्य क्ष  हिम्मरत सिंह सोनबार डॉ. अनिल वर्मा, मुन्नाा राजा, जय कुमार दुबे ,जीतू कुशवाह ,अजय श्रीवास्तव , प्रदीप शर्मा लारा , वासुदेव राठौर , गोविन्दग गुप्ताब , नरेन्द्र  शर्मा , प्रतियोगिता के मी‍डीया प्रभारी नेपाल सिंह बघेल एवं सभी खिलाडियों के माता-पिता और अभिभावक गण ने उपस्थित होकर खिलाडिया का उत्सावहवर्धन किया। आज के मैचो की व्यवस्था  एवं संचालन कमल सिंह बाथम शेरा यूथ कॉर्डीनेटर खेल विभाग एवं अभिषेक धाकड साहिल बाथम एवं सागर बाथम अंजली परमार और वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा द्वारा किया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!