Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी जिला मजिस्ट्रेट ने आदतन अपराधी जयपाल यादव को किया 6 माह के लिए जिलाबदर / Shivpuri News

शिवपुरी: जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने एक आदतन अपराधी को जिला बदर किया है और शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से छ माह के लिए बाहर जाने के निर्देश दिए है।
आदतन अपराधी जयपाल पुत्र रामसिंह यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम इमलोदा थाना इंदार एक आदतन अपराधी है जिस पर वर्ष 2018 से अभी तक विभिन्न धाराओं के 6 अपराध घटित कर चुका है और कई प्रकरण पंजीबद्ध है। जयपाल यादव की आपराधिक गतिविधियों से शांति व्यवस्था प्रभावित होती है तथा किसी भी दिन गंभीर घटना घटित हो सकती है।
आदतन अपराधी को शिवपुरी एवं उसके आस-पास के जिलों ग्‍वालियर, अशोकनगर, श्‍योपुर, मुरैना, दतिया, गुना की सीमा के भीतर से 6 माह के लिये जिला बदर किया है। जिलाबदर की अवधि में जिस-जिस स्‍थान पर निवास करेगा, उसकी लिखित सूचना प्रतिमाह रजिस्‍टर्ड डाक से संबंधित थाने को आवश्‍यक रूप से देगा तथा वहां के थाना प्रभारी तत्‍संबंधी रिकार्ड संधारित करेंगे।
यदि जिलाबदर अपराधी के विरूद्ध इन जिलों के किन्‍ही न्‍यायालयों में मामले प्रचलित हों, तो उस मामले में वह स्‍वंय की उपस्थिति के लिए पेशी के दिन इन जिलों के न्‍यायालय में आ जा सकेगा, परन्‍तु इसके पूर्व संबंधित थाना प्रभारी तथा संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को सूचना देना अनिवार्य होगा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!