शिवपुरी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुरुद्वारे के पास जैन टेलीकॉम सेंटर में रात में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने दुकान की दूसरी मंजिल की खिड़की से प्रवेश किया और दो गल्लो में रखे डेढ़ लाख रूपए लेकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार जैन टेलीकॉम के संचालक प्रमोद जैन ने बताया कि रात में 11 बजे दुकान बंद कर घर पर चले गए थे. उसके बाद जब सुबह दुकान खोलकर देखा तो गेट और गल्ले खुले हुए मिले थे जब देखा तो दो गल्लो में रखे डेढ़ लाख रुपए नगदी गायब थे. ऊपर जाकर देखा तो दूसरी मंजिल की खिड़की खुली हुई थी जहां से चोरों ने प्रवेश किया था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई हैं.
संचालक ने बताया कि रात को शॉर्ट सर्किट की वजह से सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे इसके कारण सीसीटीवी में वारदात कैद नहीं हो सकी हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.



Be First to Comment