शिवपुरी: कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में आज 17 साल की नाबालिग ने पहुंचकर अपने ही माता और पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं. उसका आरोप है कि उसके माता-पिता उससे शारीरिक धंधा कराना चाहते हैं.
जानकारी के अनुसार 17 साल की नाबालिग ने बताया कि उसके पिता की मौत 2021 में हो चुकी हैं. उसके बाद से ही उसकी मां सीमा छोटू वाल्मीकि को स्थाई रूप से रखी हुई हैं. छोटू वाल्मीकि और उसकी मां सीमा उससे शारीरिक रूप से धंधा करना चाहते हैं जब वह विरोध करती है तो उसकी मारपीट करते हैं इसके बाद माता-पिता से तंग आकर वह अपनी मौसी के यहां कोलारस भाग कर आ गई. कोलारस में वह सुरक्षित महसूस कर रही हैं. साथ ही उसने माता-पिता पर आरोप लगाए हैं कि उनके साथ दबंग व्यक्ति गुल्लू, रामू, गुड्डू, संजय जो की चाहे जब उसकी मारपीट करते हैं और उसकी मौसी की यहां से उठाने की धमकी देते हैं. इसके चलते आज नाबालिग ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Be First to Comment