शिवपुरी: जिले के भोंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाम्होर डामरौन के रहने वाले पिता ने आज पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताया कि उसका 18 साल का बेटा शिवम लोधी था. जिसकी उसके दोस्तों ने कुए में फेंक कर हत्या कर दी हैं. जिसकी शिकायत की तो राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं वहीँ आरोपियों की गिरफ्तारी और जेल भेजने की मांग पिता ने की है.
जानकारी के अनुसार कमलेश लोधी पुत्र मेहरबान लोधी निवासी ग्राम बाम्होर डामरौन थाना भोंती ने बताया कि 13 मई 2025 को शाम 5 बजे के रोहित लोधी, पवन लोधी, अर्जुन लोधी मेरे पुत्र शिवम लोधी को ग्राम सिरसौद अपनी बातों में लगाकर अपने साथ ले गए थे जिसके बाद फोन लगाया तो रोहित लोधी के द्वारा फोन उठाया गया और गुमराह किया गया. इसके बाद मालूम चला कि शिवम लोधी टोकनापुरा में बाबूलाल लोधी पुत्र अर्जुन लोधी के कुएं में गिर गया हैं और बोल नहीं रहा हैं जिसकी मौत हो चुकी है. पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि उसके पुत्र की षडयंत्र पूर्वक हत्या की गई है.
पीड़ित ने बताया कि उसने इसकी शिकायत अमोला थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. शिकायत के बाद से ही लगातार अलग-अलग नंबरों से राजीनामा के लिए दबाब बनाया जा रहा था. जिसकी शिकायत आज पीड़ित ने एसपी ऑफिस में कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.

Be First to Comment