शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पूरनखेड़ी टोल पर विवाद फिर सुर्खियों में आया हैं. बता दे की चार धाम की यात्रा से लौट रहे तीर्थ यात्रियों पर टोल के चार कर्मचारियों ने एक राय होकर मारपीट कर दी. कोलारस थाना पुलिस ने चार टोलकर्मियों सहित चार अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार नवीन पुत्र ललित पडियार उम्र 21 साल निवासी ग्राम पालिया रेलवे स्टेशन थाना हातोद जिला इंदौर ने बताया कि वह तीर्थ यात्रियों के साथ बस क्रमांक एमपी 33 13 जेडपी 0871 से हरिद्वार से अपने परिवार के साथ लौटकर वापस अपने घर जा रहे थे तभी 2 जून 2025 को सुबह 9:30 बजे जब बस पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंची तो टोल के चार कर्मचारियों ने ओवरलोड होने के नाम पर 3 हजार की मांग की. इसके बाद कंडक्टर से टोल कर्मियों का विवाद हो गया. वहीं मैनेजर संजू गोस्वामी की बात पर टोलकर्मियों ने तीर्थयार्थियों के साथ मारपीट की. कोलारस थाना पुलिस ने नीरज गोस्वामी, राजकुमार मिश्रा, राहुल शर्मा, संजू गोस्वामी टोल मैनेजर सहित अज्ञात चार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

Be First to Comment