शिवपुरी: जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले डबिया गांव के युवक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार बैजनाथ गुर्जर ने बताया कि सुनमान सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम डबिया अपनी ससुराल ऊमरी गया हुआ था. इसी दौरान रविवार की रात 9 बजे वह उमरी गांव से अपने गांव डबिया लौट रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गया. वहीं परिजनों ने घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां पर घायल का उपचार जारी है.

Be First to Comment