शिवपुरी: जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खोरघार में युवक शादी से नशे की हालत में घर लौटने के बाद छत पर सो गया. जिसके कारण वह छत से नीचे गिर गया.
जानकारी के अनुसार यज्ञशाली जाटव पुत्र मथुरा प्रसाद जाटव उम्र 32 साल ने बताया कि वह गांव में शादी में शामिल होने गया था इसी दौरान उसने नशा कर लिया. नशा करने के बाद जब वह घर पर लौटा तो छत पर सो गया. रविवार की रात 9 बजे वह नशे की हालत में छत से नीचे गिर गया. जिसके कारण उसका पैर टूट गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Be First to Comment