शिवपुरी: शहर की देहात क्षेत्र में रिटायर्ड दरोगा का बेटा पड़ोसी की केवल में कट लगाकर तार डालकर बिजली कनेक्शन का उपयोग कर रहा था. पिछले आठ माह से वह बिजली कनेक्शन का उपयोग कर रहा था. पीड़ित की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार राकेश ड्रीम सिटी के मालिक राजेश जैन ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले प्रोजेक्ट के लिए बिजली कनेक्शन बनस्थली स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से लिया था. पड़ोस में रहने वाले रिटायर दरोगा सुखलाल सेंगर के बेटे राजू सेंगर ने 8 माह पहले केवल में कट लगाकर तार डालकर कृषि कार्य के लिए बिजली का उपयोग कर रहा था जब आठ माह से बिल ज्यादा आ रहा तो शक हुआ और चैक किया तो केवल में कट लगा हुआ था और तार डाला हुआ था जो कि राजू सेंगर अपने कृषि कार्य के लिए उपयोग कर रहा था. इसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

Be First to Comment