शिवपुरी: जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छावरा में बोर पर नहाने गए व्यक्ति की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. बता दें की नहाने के लिए व्यक्ति मोटर चालू कर रहा था इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. जिला अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार रघुवीर लोधी ने बताया कि उसका भाई दामोदर लोधी रविवार की सुबह 10 बजे घर पर बोर की मोटर चालू करने गया हुआ था इसी दौरान जब वह नहाने के लिए बोर की मोटर चालू कर रहा था तो करंट की चपेट में आ गया जिसके कारण वह बेहोस हो गया.परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं जिला अस्पताल में अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शव का पीएम कराकर आगे की जाँच शुरू कर दी है.

Be First to Comment