शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोलारस बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए कार में जोरदार टक्कर मार दी. कार के एयरबैग खुलने से कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित है.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात 9:30 बजे तेज रफ़्तार ट्रक चालक ने मथुरा वृंदावन से सीहोर लौट रहे परिवार की कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण कार तीन से चार बार पलट गई. लेकिन कार के एयरबैग खुलने से कार में सवार कुलदीप शर्मा, दामोदर शर्मा, संतोष शर्मा, राजेंद्र शर्मा और हरीश शर्मा घायल हुए. सभी को कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर सभी की स्थिति ठीक थी. भाजपा नेता विपिन खैमरिया ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उन्हें सीहोर जाने के लिए दूसरी कार की व्यवस्था भी की. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं.

Be First to Comment