शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बारई रोड पर किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से दुकानदार को 15 हजार का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार किराना दुकान मालिक के सुनील दुकान बंद कर अपने घर के लिए रवाना हो गए थे. इसी दौरान शनिवार की रात 11 बजे अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग भड़क गई. आसपास के लोगों ने दुकानदार मालिक सुनील को फोन पर सूचना दी. आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया वहीं फायर ब्रिगेड ने भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. लेकिन दुकान में आग लगने से दुकानदार को 10 से 15 हजार का नुकसान हुआ है.

Be First to Comment