शिवपुरी पुलिस की यातायात नियमों का उल्लंघन करने बाली बसों पर कार्यवाही कर सतनबाडा एवं अमोला पुलिस ने चैकिंग के दौरान 16 बसों पर चालानी कार्यवाही कर 8 हजार राशि बसूली गई.
सतनबाड़ा एवं अमोला पुलिस ने 12 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 6 हजार रूपए चालान राशि बसूली एवं इसी क्रम मे थाना अमोला द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 2 हजार चालानी राशि बसूली की गई हैं.




Be First to Comment