शिवपुरी: जिले की करैरा पुलिस ने चार शराब तस्कर से दो बाहन एवं 1245 लीटर अबैध शराब कुल कीमत 17 लाख 83 हजार का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया की 30 मई 2025 को लोडिंग वाहन छोटा हाथी क्रमांक एमपी 33 जेडई 0837 एवं एक सफेद रंग की स्कार्पियो एमपी 09 एनके 0111 को शीतला माता मंदिर नहर की पुलिया के पास चैकिंग के दौरान रोककर चैक किया तो लोडिंग वाहन में बोल्ट कम्पनी की बीयर केनो की 55 पेटी, ब्लैक फोर्ड कम्पनी की बीयर केनो की 30 पेटी तथा देशी प्लेन मदिरा की 7 पेटी जप्त कर आरोपी सोनू प्रजापति पुत्र राजू प्रजापति उम्र 24 साल निवासी कुम्हरपुरा थाना करैरा एवं पुष्पेन्द्र लोधी पुत्र चन्द्रभान लोधी उम्र 29 साल निवासी आगरा थाना पिछोर शिवपुरी को गिरफ्तार किया. इसी क्रम में स्कार्पियो एमपी 09 एनके 0111 को रोककर चैक किया तो स्कार्पियो से 18 पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त कर आरोपी प्राण सिंह यादव पुत्र राम सिहं यादव उम्र 52 साल निवासी ग्राम चौका हाल निवासी डेनिडा एवं फूल सिह लोधी पुत्र रामजीलाल लोधी उम्र 41 साल निवासी ग्राम आगरा थाना पिछोर शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होने से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 430/25 धारा 34(2) म.प्र.आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया.

Be First to Comment