शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भैरोना तिराहे पर तेज रफ़्तार अज्ञात बाइक सवार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो भाई घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार लव कुश खटीक निवासी बैराड़ ने बताया कि वह अपने भाई शिवा खटीक के साथ चाचा को खाना देने गेलोनी गांव जा रहा था इसी दौरान भैरोना तिराहे पर तेज रफ़्तार अज्ञात बाइक सवार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.


Be First to Comment