शिवपुरी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सर्किल जेल के पास कुएं में शनिवार की सुबह नरकंकाल मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को जप्त कर मेडिकल कॉलेज मॉर्च्युरी में रखवा दिया हैं.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोदी सर्किल जेल के पास कुएं में राहगीरों को बदबू आ रही थी. जिसकी सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कुएं से नरकंकाल मिला. नरकंकाल लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा हैं वहीँ नरकंकाल से पेंट और शर्ट के अवशेष मिले हैं जिससे उसके पुरुष होने की पहचान होती हैं. वहीं कोतवाली थाना पुलिस नरकंकाल की पहचान जुटाने में जुट गई हैं. मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल सकेगा.


Be First to Comment