शिवपुरी: जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कालीपहाड़ी में जमीन विवाद के चलते विवाद हो गया. जिसके चलते युवक की लाठी डंडों से मारपीट कर दी. युवक को नरवर से शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया हैं. जहां पर उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार भूरा बघेल निवासी काली पहाड़ी थाना नरवर ने बताया कि शुक्रवार की शाम 4 बजे जमीनी विवाद के चलते परिवार के मातादीन बघेल और अरुण बघेल ने लाठी डंडों से मेरी और पत्नी बबीता बघेल की मारपीट कर दी. इसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गई. जिसे नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से युवक को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर उसका उपचार जारी है.

Be First to Comment