Press "Enter" to skip to content

किशोरी स्वच्छता सप्ताह का मचाखुर्द से भव्य शुभारंभ: पोहरी ब्लॉक के 15 गांवों में फैलेगी जागरूकता / Shivpuri News

शिवपुरी: राई अमेरिका के सहयोग से विकास संवाद द्वारा संचालित समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन परियोजना के तहत, मचाखुर्द में किशोरी स्वच्छता सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 21 मई 2025 से 28 मई 2025 तक पौहरी ब्लॉक के 15 गांवों में मनाया जाएगा।
किशोरी स्वच्छता सप्ताह का मुख्य उद्देश्य पौहरी ब्लॉक के इन गांवों में किशोरी बालिकाओं के साथ मिलकर स्वच्छता और मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। आज मचाखुर्द में किशोरी समूह की बालिकाओं के साथ मासिक धर्म पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो इस सप्ताह की गतिविधियों की शुरुआत थी।
कार्यक्रम के दौरान, किशोरी बालिकाओं के साथ बैठकर मासिक धर्म पर पुरुषों की भूमिका पर गहन चर्चा की गई। इस मुद्दे पर समुदाय में खुली बातचीत को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त, इस सप्ताह के दौरान दीवार लेखन, निबंध प्रतियोगिता, समुदाय में जागरूकता हेतु रैलियों और पंचायत की भूमिका को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंच सके।
आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती परिहार, सहायिका रानी परिहार, विकास संवाद से कम्युनिटी मोबिलाइजर ज्योति वर्मा, विकास समूह की सदस्य सुमित्रा आदिवासी और समुदाय वॉलंटियर रामदुलारी आदिवासी उपस्थित रहे। इन सभी ने मिलकर किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और इससे जुड़े सामाजिक पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
यह पहल किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा मानना है कि यह कार्यक्रम समुदाय में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने और जागरूकता फैलाने में सहायक होगा, जिससे हमारी किशोरियों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो सकेगा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!