शिवपुरी: जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रमपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने डीजे वाहन में टक्कर मार दी. डीजे वाहन में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जिनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार उमेश वंशकार निवासी ग्राम नयाखेड़ा थाना अमोला ने बताया कि रविवार की रात शादी में डीजे बजाने के लिए आमोलपठा गांव गए हुए थे. इसी दौरान जब आज सोमवार की सुबह डीजे बजाकर वापस अपने गांव नयाखेड़ा लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक चालक ने रमपुरा के पास डीजे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों के नाम जयकुमार, उमेश, संध्या कृष्णकांत शामिल हैं. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.


Be First to Comment