Press "Enter" to skip to content

मानवता का दिया परिचय: मृतिका पूजा के दाह संस्कार की संपूर्ण व्यवस्था तथागत फाउंडेशन ने की / Shivpuri News

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरवाया खेत पर एक पेड़ से युवती का शव लटका हुआ पाया गया। मृतिका की पहचान पूजा जाटव, पुत्री बादाम सिंह जाटव के रूप में हुई है, जो 12 मई से लापता थी। पूजा के अपहरण की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी थी।
इस ह्रदयविदारक घटना ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश की लहर फैला दी है। मृतिका के परिवार की माली हालत अत्यंत खराब थी और वे दाह संस्कार की व्यवस्था करने में असमर्थ थे। इस स्थिति को देखते हुए कोतवाली के एएसआई आबिद खान ने तथागत फाउंडेशन से संपर्क किया।
तथागत फाउंडेशन ने इस दुखद परिस्थिति में मानवता और करुणा का परिचय देते हुए मृतिका के दाह संस्कार की पूरी व्यवस्था अपनी ओर से की। संस्था ने शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और हर संभव सहायता प्रदान की।
यह घटना केवल एक अपराध का नहीं, बल्कि समाज की संवेदनशीलता और सहयोग की भावना का भी उदाहरण बन गई है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!