Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 5.46 करोड़ के जलमग्निया पुल का किया लोकार्पण, बोले-यह केवल विकास की एक शुरुआत है / Shivpuri News

पावा, सोनपुरा और कटीला ब्रिज का निर्माण कार्य भी जल्द होगा शुरू
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कोलारस के पवा बसई में 5.46 करोड़ की लागत से बने जलमग्निया पुल का लोकार्पण किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा, इस पुण्य भूमि पर विराजमान श्री सिद्ध बाबा को कोटि-कोटि नमन करता हूं। उनकी कृपा से यह ऐतिहासिक कार्य संभव हो पाया है।”

पोहरी को हर दिशा से जोड़ने का संकल्प
एक समय सीमावर्ती और कटा हुआ पोहरी, अब ग्वालियर और राजस्थान से सुगमता से जुड़ चुका है। बीते 15 वर्षों में सभी दिशाओं से जोड़ने का कार्य पूरा हुआ है। पहले नदी पर पुल न होने से श्रद्धालु, छात्र और मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब ₹5.46 करोड़ की लागत से बने पुल से यह संकट खत्म हो गया है।

गांव-गांव को जोड़ने की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि  जहां पहले गांवों के बीच कोई संबंध नहीं था, वहां अब इस पुल के माध्यम से आपसी रिश्तों को नया जीवन मिलेगा। यह तो केवल शुरुआत है, जल्द ही पावा ब्रिज, सोनपुरा ब्रिज और कटीला ब्रिज का निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।

श्रीमंत माधवराव सिंचाई परियोजना से 2.75 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना के तहत 6600 करोड़ रुपये की लागत से 5 बड़े बांध बनेंगे। इससे शिवपुरी के 470 गांवों की 1.20 लाख हेक्टेयर और गुना के 637 गांवों की 1.83 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिससे कुल 1100 गांवों की 2.75 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

120 सब-स्टेशन का नेटवर्क
सिंधिया ने कहा कि 20 वर्षों की जनसेवा में शिवपुरी और गुना की आठों विधानसभा क्षेत्रों में 120 नए सब-स्टेशन स्थापित किए गए हैं। सिर्फ कोलारस में ही 3 से बढ़ाकर 20 सब-स्टेशन लगाए गए हैं। रामगढ़, अटलपुर, मड़वासा, किलावनी, खरई और खतौरा जैसे गांव अब बिजली सुविधा से जुड़ चुके हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!