शिवपुरी के ककरवाया गांव में शनिवार शाम एक पेड़ से 17 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद हुआ। मृतका 12 मई से लापता थी। गांव के चौकीदार रामवीर परिहार की सूचना पर पुलिस ने नीरज रावत के खेत में शव को बरामद किया।
मृतका गुना बायपास और बड़ौदी के बीच स्थित एक फार्म हाउस पर परिवार के साथ रहती थी। परिवार एक सेठ की जमीन पर काम करता था। पिता के मुताबिक, 11 मई को परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। अगली सुबह लड़की शौच के लिए घर से निकली और वापस नहीं लौटी। परिवार ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मृतका के पिता ने बड़ौदी के राहुल नामदेव पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राहुल उनकी बेटी को परेशान करता था। दो महीने पहले उसने बेटी के साथ मारपीट भी की थी। परिजनों को आशंका है कि राहुल और उसके साथियों ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म किया और हत्या कर दी।
पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस पहले से दर्ज अपहरण के मामले में आगे की जांच कर रही है।

Be First to Comment