शिवपुरी के लुधावली में खाद वितरण केंद्र पर सुबह से ही किसान खाद के लिए पहुंचने लगे इस बीच अफरा तफरी का माहौल खाद वितरण केंद्र पर देखने को मिला. किसानों ने खाद के लिए लाइन लगाi लेकिन किसानों के बीच धक्का मुक्खी का माहौल बन बन गया. खाद वितरण केंद्र पर किसानों में महिलाएं भी खाद लेने के लिए पहुंची जहां उन्हें अलग से लाइन की सुविधा नहीं मिली. एक ही खिड़की पर महिला किसान एवं पुरुष किसान दोनों ही लाइन लगाकर खड़े रहे.
किसान दीपू रघुवंशी निवासी गिंदोरा ने बताया कि बदरवास में खाद को लेकर हंगामें के बाद आज सुबह 6 बजे से शिवपुरी खाद्य केंद्र पर खाद लेने के लिए पहुंचे सुबह 6 बजे से लाइन में लगने के बाद एक आधार कार्ड पर पांच कट्टे मिले जबकि 20 कट्टो की जरूरत हैं और खाद के कट्टों के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि एक आधार कार्ड पर एक व्यक्ति को पांच ही कट्टे मिलेंगे बाकी अन्य लोगों को लाइन में लगना पड़ेगा.

Be First to Comment