शिवपुरी: जिले के पिछोर तहसील अंतर्गत आने बाले ग्राम बदरवास में 2 ग्रामीण किसान 11 माह से दर दर भटकने को मजबूर हैं. ग्रामीण किसानों को बीपीएल का राशन कार्ड बनवाना हैं. जिसकी अनुशंसा केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी कलेक्टर से कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार कृष्णा लोधी एवं संजीव पुत्र बालकिशन लोधी निवासी ग्राम बदरवास तहसील पिछोर ने बताया की 11 माह पहले 24 जून 2024 कों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लेटर पेड़ पर शिवपुरी कलेक्टर को पत्र लिखा था जिसमे गरीबी रेखा का राशनकार्ड बनवाने का जिक्र हैं. लेकिन 11 माह होने के बाद भी आज दिनांक तक गरीबी रेखा का राशनकार्ड नहीं बना हैं. कई बार पिछोर एसडीएम के चक्कर लगाए उनके द्वारा कहा गया की ये पत्रकार कलेक्टर शिवपुरी के लिए लिखा हैं कलेक्ट्रेट शिवपुरी जनसुनवाई में कई बार चक्कर लगाए लेकिन आज दिनांक तक गरीबी रेखा का राशनकार्ड नहीं बना हैं. आज फिर दोनों ग्रामीण किसानों ने जनसुनवाई में राशन कार्ड बनवाने की मांग की हैं.

Be First to Comment