शिवपुरी की ग्राम पंचायत कुंवरपुर में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन को लेकर विवाद बढ़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव मिलकर भवन का निर्माण निर्धारित स्थान के बजाय अपनी निजी भूमि के पास करवाना चाहते हैं। जबकि यहां सरकार ने भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित की थी।
स्थानीय निवासी गोपाल गोस्वामी के अनुसार, सरपंच और सचिव भवन को खेल मैदान और धर्मशाला के पास बनवाना चाहते हैं।
परियोजना के लिए अब तक 12 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। वे अनशन पर बैठने को भी तैयार हैं। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

Be First to Comment