शिवपुरी में इंस्टाग्राम पर हुई ऑनलाइन दोस्ती ने एक युवक की जान ले ली। ट्रक ड्राइवर मिथुन चंदेल उम्र 30 साल की रविवार रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने से पहले मिथुन ने खुद बयान दिया कि उसकी प्रेमिका सपना जाटव ने अपने नए प्रेमी इंदु चंदेल और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे जबरदस्ती जहर खिला दिया। घटना के बाद से प्रेमिका फरार है।
मिथुन चंदेल मूल रूप से शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के बेदमहू गांव का रहने वाला था। कुछ महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश की सपना जाटव से पहचान हुई थी। सपना ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था और अशोकनगर में एक अन्य व्यक्ति के साथ पत्नी की तरह रह रही थी। इसी बीच वह मिथुन से मिली और उसके साथ कोलारस आकर किराए के मकान में रहने लगी।
ट्रक लेकर बाहर गया तो शुरू हुई नई कहानी
मिथुन की मां मसला चंदेल ने बताया कि जब मिथुन ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था, उसी दौरान सपना ने मिथुन के मामा के लड़के इंदु चंदेल से बातचीत शुरू कर दी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और सपना ने मिथुन से दूरी बनानी शुरू कर दी।
मृतक की मां मसला चंदेल ने बताया कि जब बेटा ट्रक से लौटा तो सपना उसे बहाने से कोलारस के जगतपुर क्षेत्र में ले गई। वहां पहले से मौजूद इंदु चंदेल और उसके साथी भी थे। मिथुन ने बताया कि इन लोगों ने मिलकर जबरन उसे जहर पिला दिया और मौके से फरार हो गए।
जहर खाने के बाद मिथुन किसी तरह वहां से निकला और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजन उसे तत्काल कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसने बयान में सपना, इंदु और अन्य के नाम लिए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रविवार रात उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर सपना, इंदु और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश का मामला दर्ज किया जा सकता है।

Be First to Comment