शिवपुरी: जिले की पिछोर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करके भगा ले जाने बाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.
बता दें की 31 मार्च 20.24 को पिछोर पुलिस को शिकायत मिली की 16 साल 7 माह की बिना बताए घर से ही चली गई थी. जिसकी तलाश करने पर नहीं मिली, जिस पर से पुलिस ने अपराध क्रमांक 169/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया की 4 अप्रैल 2025 को सायवर सैल की मदद से आरोपी की लोकेशन के आधार पर सिमरा बारी थाना बबीना जिला झांसी उ.प्र. के बस स्टेण्ड से अपहृता को दस्तयाव किया गया है। नाबालिग के बयान पर आरोपी देवेन्द्र उर्फ कल्ला वंशकार पुत्र सूरज वंशकार उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिमरा बारी थाना बबीना जिला झांसी उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर जिला शिवपुरी में छोडा गया है। कल दिनांक को बाल कल्याण समिति जिला शिवपुरी के समक्ष अपहृता की काउंसलिंग कराई जावेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि दीन दयाल शर्मा, आर. रूण मेवाफरोस, आर. धर्मेन्द्र लोधी, आर. राघवेन्द्र पाल, महिला आर. प्रीति यदुवंशी की सराहनीय मका रही।







Be First to Comment