शिवपुरी: जिले के पोहरी नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10, कृष्णगंज के रहने वाले मुकेश कुमार राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी बोर से पानी भरने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होती थी। जिससे छुटकारा पाने के लिए उसने नवंबर माह में नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन के लिए नगर परिषद पोहरी ने 2700 रूपये की रसीद कटवाई थी। पर अभी तक नगर परिषद द्वारा उसका नल कनेक्शन नहीं किया गया है। जिससे वह काफ़ी परेशान बना हुआ है।जिसकी शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराई है। जहां नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा उससे अभद्रता की जाती है और सीएम हेल्पलाइन कटवाने का दबाव बनाया जाता है। जिसको लेकर आज शुक्रवार की शाम 4:00 उसने मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई है।

Be First to Comment