शिवपुरी: जिले की सीहोर थाना पुलिस ने 10-10 हजार के फरार तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
बता दें की 11 जनबरी 2025 को ग्राम कांकर में खेत की मेड़ से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षो मे विवाद हुआ था. जिसमे राधाक्रष्ण गुर्जर निवासी कैखोदा की मृत्यु हो गई थी। एवं चार अन्य घायल हो गये थे जिनमे तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे। रिपोर्ट पर से अपराध धारा 191 (2) , 191 (3),190,296,103(1),109 बीएनएस की पंजीबद्ध की गई थी घटना दिनाक से ही आरोपी फरार थे।
सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया की 16 जनबरी 2025 को तीन आरोपी हीरेन्द्र पुत्र दशरथ सिंह उम्र 25 साल, हरेन्द्र पुत्र दशरथ सिंह राजावत उम्र 23 साल, सतेन्द्र पुत्र नबाब सिंह राजावत उम्र 32 साल निवासी कांकर को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया गया। शेष आरोपियो की तलाश की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
सराहनीय भूमिका: एसओ राघवेन्द्र सिंह यादव थाना प्रभारी सीहोर, आर. 727 अरूण, सेनिक हनुमंत सिंह. आर.906 सतेन्द्र रावत, आर.1105 बृजबिहारी जाट आर. 18 पवन पुरी, आर. 1127 हेमन्त बाथम की सराहनीय भूमिका रही।

Be First to Comment