शिवपुरी में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर रही। वहीं, कोहरे के कारण जिले में दो स्थानों पर सड़क हादसे भी हुए। एनएच-27 पर एक ट्रक पलटने के बाद पांच वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के एनएच-27 अमोला घाटी पर शनिवार सुबह 8 बजे घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी महज 50 मीटर रह गई थी, जिससे वाहन चालकों को रास्ता देखने में परेशानी हो रही थी। इसी दौरान मुर्गी दाना से भरा एक ट्रक अमोला घाटी से होकर झांसी की ओर जा रहा था। कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही पीछे से आ रही एक बस, एक और ट्रक और एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गईं। इसके बाद दो अन्य वाहन भी इनसे भिड़ गए। हालांकि, वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
सुरवाया थाना पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही सुरवाया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवे की दूसरी पट्टी से यातायात चालू कराया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को पूरी तरह साफ कर दिया गया।
सुरवाया थाना प्रभारी अरविंद छारी ने बताया कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार नजदीकी अस्पताल में करवाया गया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने तुरंत खुलवा दिया।
कोहरे की वजह से NH-46 पर ट्रक पलटा, ड्राइवर को मामूली चोट
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के एनएच-46 पर शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण कलोथरा गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतरकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है। बीनागंज के रहने वाले ट्रक ड्राइवर गणेशराम ने बताया कि रात 12 बजे हाईवे पर अचानक घना कोहरा छा गया था। विजिबिलिटी इतनी कम हो गई थी कि सड़क देख पाना मुश्किल हो रहा था। ड्राइवर ने बताया कि वह ट्रक को किसी होटल या ढाबे पर खड़ा करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया।
शिवपुरी में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी
शिवपुरी जिले में इन दिनों ठंड के साथ घना कोहरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो रही है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। हालांकि दिन के तापमान में इजाफा हो रहा हैं। जिससे दोपहर में लोगों को राहत मिल रही रही हैं। शिवपुरी में आज रात का पारा 9 डिग्री तक लुढ़क गया था। लेकिन शुक्रवार को दोपहर का तापमान 25.2 डिग्री तक पहुंच गया था। आज शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंचने की संभावना बताई गई हैं। शिवपुरी में शाम से ही शीतलहर और कोहरे का असर दिखना शुरू हो जाता हैं। इसका असर सुबह 10 बजे तक देखा जा सकता हैं।

घने कोहरे के कारण दो सड़क हादसे: सुबह एनएच-27 पर पांच वाहन आपस में टकराए, सुभाषपुरा में देर रात ट्रक पलटा / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- 61 लाख रुपए की गांजे की फ़सल को पुलिस ने किया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, तलाश जारी / Shivpuri News
- 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर तो 13 साल की नाबालिग को नींबू लेने के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार / Shivpuri News
- जनसुनवाई में आवेदन फेंकने पर शिवम् पाण्डेय समेत 5 पर केस दर्ज; प्रशासन पर साजिश का आरोप / Shivpuri News<br>
- रिश्तेदार के घर से लौट रहे युवक की बाइक कार से टकराई, बाइक सवार की मौत / Shivpuri News
- पत्नी पर चरित्र शंका के चलते चाकू से पत्नी की आंखों पर वार, प्राइवेट पार्ट काटा, महिला की हालत गंभीर / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- 61 लाख रुपए की गांजे की फ़सल को पुलिस ने किया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, तलाश जारी / Shivpuri News
- 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर तो 13 साल की नाबालिग को नींबू लेने के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार / Shivpuri News
- जनसुनवाई में आवेदन फेंकने पर शिवम् पाण्डेय समेत 5 पर केस दर्ज; प्रशासन पर साजिश का आरोप / Shivpuri News<br>
- रिश्तेदार के घर से लौट रहे युवक की बाइक कार से टकराई, बाइक सवार की मौत / Shivpuri News
- पत्नी पर चरित्र शंका के चलते चाकू से पत्नी की आंखों पर वार, प्राइवेट पार्ट काटा, महिला की हालत गंभीर / Shivpuri News
Be First to Comment