शिवपुरी। जीआरपी थाना शिवपुरी के द्वारा रेलवे स्टेशन शिवपुरी पर दिनांक 4/1/25 से 10/1/25 तक रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें यात्रा कर रहे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के सम्बन्ध में चर्चा कर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी स्टेशन से निकलने वाली यात्री ट्रेन में अकेली महिला यात्री, बुजुर्ग यात्री, निराश्रित बालकों से प्लेटफॉर्म और ट्रेन में संपर्क किया गया। उनसे यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं के विषय में चर्चा की और उचित सुझाव दिए। बीमार यात्रियों के स्वास्थ चेकअप कराए गए। लाभान्वित यात्रियों ने जीआरपी पुलिस के कार्यों की सराहना की। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी ASI शिव सिंह चौहान GRP थाना शिवपुरी एवं समस्त GRP पुलिस स्टाफ की देखरेख में किया गया।
Be First to Comment