शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक की शाखा कोलारस में हुए 80 करोड़ रुपए के गबन में आरोपी राकेश कुलश्रेष्ठ जिसके द्वारा गबन के दौरान अपनी यूजर आई डी का मेकर एवं चेकर आई डी का उपयोग कर अवैध रूप से राशि डेविट कर कुल 13 करोड़ एवं एसबीआई से चैक द्वारा रुपए निकल कर कुल 4 करोड़ रुपए का सीधा गबन किया गया था. आरोपी को थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 15/22 में आज दिनांक 07.01.2021 को गिरफ्तार किया कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया.
इन्हे बनाया था आरोपी
कोलारस पुलिस ने तत्कालीन महाप्रबंधक एएस कुशवाह, डीके सागर, वायकेसिंह और लता कृष्णन सहित हेड ऑफिस ब्रांच के सीबीएस प्रभारी प्रभात भार्गव, लेखा शाखा प्रभारी रामप्रकाश त्यागी, सहायक लेखापाल हरिवंश शरण श्रीवास्तव, कोलारस शाखा के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ला, रमेश कुमार राजपूत, राकेश कुलश्रेष्ठ, सौरभ मेहर, बैंकिंग सहायक यादवेंद्र सिंह यादव, चपरासी राकेश पाराशर, तत्कालीन ब्रांच मैनेज श्रीकृष्ण शर्मा सहित 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Be First to Comment