शिवपुरी: मध्य प्रदेश ने सोयाबीन उत्पान में अपने निकटतम प्रतियोगी राज्यों महाराष्ट्र और राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए फिर से ”सोयाबीन प्रदेश” बनने का ताज हासिल कर लिया है
शिवपुरी, 01 सितम्बर 2024/ भारत सरकार के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश 5.47 मिलियन टन सोयाबीन उत्पादन के साथ पहले नंबर पर आ गया है। देश के कुल सोयाबीन उत्पादन में मध्यप्रदेश का योगदान 41.92 प्रतिशत है। महाराष्ट्र 5.23 मिलियन टन के साथ दूसरे नंबर पर । देश के कुल उत्पादन में महाराष्ट्र का योगदान 40.01 प्रतिशत है जबकि राजस्थान 1.17 मिलियन टन उत्पादन के साथ तीसरे नंबर पर है और देश के कुल सोया उत्पादन में राजस्थान का योगदान 8.96% है।
पिछले दो सालों में मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादन में कमी आने से मध्य प्रदेश पिछड़ गया था। वर्ष 2022-23 में महाराष्ट्र 5.47 मिलियन टन उत्पादन के साथ प्रथम स्थान पर था और देश के कुल सोयाबीन उत्पादन में 42.12% का योगदान था और जबकि मध्य प्रदेश 5.39 मिलियन टन के साथ दूसरे नंबर पर था। देश के कुल सोया उत्पादन में योगदान 41.50 प्रतिशत था।
इसके पहले 2021-22 में भी महाराष्ट्र 6.20 मिलियन टन उत्पादन के साथ प्रथम स्थान पर था और देश के सोयाबीन उत्पादन में 48.7% का योगदान था जबकि मध्य प्रदेश 4.61 मिलियन टन के साथ दूसरे नंबर पर था। देश के कुल उत्पादन में इसका योगदान 35.78% था।
इसके एक साल पहले 2020-21 में मध्य प्रदेश 5.15 मिलियन टनउत्पादन के साथ पहले स्थान पर रहा था और देश के कुल सोयाबीन उत्पादन में 45.05 0% का योगदान था। इस साल महाराष्ट्र 4.6 मिलियन टन उत्पादन के साथ दूसरे नंबर पर था और राजस्थान तीसरे नम्बर पर था।
प्रदेश में सोयाबीन का रकबा 2022-23 की अपेक्षा 2023-24 में 1.7 % बढ़ा और क्षेत्रफल पिछले साल 5975 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 2023-24 में 6679 हेक्टेयर हो गया है। सोयाबीन का क्षेत्रफल बढ़ने से उत्पादन भी बढ़ा। पिछले साल 2022-23 में सोयाबीन उत्पादन 6332 हजार मैट्रिक टन से बढ़कर 2023-24 में 6675 हजार मैट्रिक टन हो गया।
उतार-चढ़ाव
पिछले वर्षो में सोयाबीन उत्पादन और क्षेत्रफल में उतार-चढ़ाव होता रहा। सोयाबीन के क्षेत्रफल में वर्ष 2018-19 की तुलना में वर्ष 2019-20 में 14.30प्रतिशत की वृद्धि हुई। सोयाबीन क्षेत्रफल 2018-19 में 5019 हजार हेक्टेयर था जो 2019-20 में बढ़कर 6194 हज़ार हेक्टेयर हो गया। इसी दौरान सोयाबीन का उत्पादन 2018-19 में 5809 हज़ार मिट्रिक टन था जो बढ़कर 2019-20में कम होकर 3856 मैट्रिक टन हो गया। सोया उत्पादन में 33.62% की कमी आई।
मध्य प्रदेश को फिर मिला “सोयाप्रदेश” का ताज: महाराष्ट्र, राजस्थान को पीछे छोड़ा, 5.47 मिलियन टन उत्पादन के साथ देश में पहला स्थान / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- बकरी ने अनोखे बच्चे को दिया जन्म: देखने पहुंचे लोगों ने बताया एलियन, जन्म के घंटों बाद भी हैं जिंदा / Shivpuri News
- नाबालिग से दुष्कर्म करने बाले आरोपी को 2 घंटे में पकड़ा, घर के पास किया था दुष्कर्म / Shivpuri News
- साधिकार प्रेम से लिखेगी पत्र रुक्मिणी तो जानती हैं रुक्मिणी कृष्ण स्वंय आएंगे: मनु वैशाली / Shivpuri News
- सोयाबीन समर्थन मूल्य बढ़ाने समेत कई मांगे को लेकर भारतीय किसान संघ 18 सितंबर को सौपेगा ज्ञापन / Shivpuri News
- किराना दुकान की दीबाल भरभराकर गिरी, दुकानदार ने पहले ही सामान कर लिया था शिफ्ट, बड़ा हादसा टला / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- बकरी ने अनोखे बच्चे को दिया जन्म: देखने पहुंचे लोगों ने बताया एलियन, जन्म के घंटों बाद भी हैं जिंदा / Shivpuri News
- नाबालिग से दुष्कर्म करने बाले आरोपी को 2 घंटे में पकड़ा, घर के पास किया था दुष्कर्म / Shivpuri News
- साधिकार प्रेम से लिखेगी पत्र रुक्मिणी तो जानती हैं रुक्मिणी कृष्ण स्वंय आएंगे: मनु वैशाली / Shivpuri News
- सोयाबीन समर्थन मूल्य बढ़ाने समेत कई मांगे को लेकर भारतीय किसान संघ 18 सितंबर को सौपेगा ज्ञापन / Shivpuri News
- किराना दुकान की दीबाल भरभराकर गिरी, दुकानदार ने पहले ही सामान कर लिया था शिफ्ट, बड़ा हादसा टला / Shivpuri News
Be First to Comment