Press "Enter" to skip to content

‘मोदी मुखौटा’ छाया छत्तीसगढ़ के बाजार में: इसका क्रेज बच्चों के साथ बड़ों में भी; होली ड्रेस की डिमांड युवक-युवतियों में /छत्तीसगढ़

बिलासपुर

बच्चों के साथ युवक और युवतियों में भी मोदी मुखौटे की डिमांड ज्यादा है।

छत्तीसगढ़ में रंगों के त्योहार होली के लिए बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। मार्केट में खरीददारों की भीड़ जुटने लगी है। मार्केट में तीर-कमान, टैंक और छोटा भीम वाली पिचकारी के बीच मोदी का मुखौटा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

बिलासपुर में इस बार होली पर स्वदेशी उत्पादों की डिमांड है। फूल और सब्जियों से बने गुलाल को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं चाइनीज पिचकारी दुकानों पर नहीं दिखाई दे रही हैं। उनका कहना है कि केमिकल युक्त रंगों से हर्बल उत्पाद ज्यादा बेहतर हैं। युवक-युवतियों में होली ड्रेस की डिमांड ज्यादा है।

होली पर्व पर बाजार सजकर तैयार है।

होली पर्व पर बाजार सजकर तैयार है।

कारोबारी कैलाश गुप्ता का कहना है कि इस बार की होली काफी खास है। बाजारों में स्वदेशी सामान ही बिक रहे हैं। राम मंदिर बनने के बाद बच्चे और युवा धार्मिक तरीके से होली पर्व मनाने की तैयारी में है। वहीं, लोकसभा चुनाव के चलते मोदी मुखौटे की ज्यादा खरीदारी हो रही है।

शहर में जगह-जगह सजी दुकानें

देवकीनंदन चौक से सदरबाजार, गोलबाजार, लालबहादुर शास्त्री स्कूल, शनिचरी बाजार, जूना बिलासपुर, सरकंडा, पुराना बस स्टैंड, कंपनी गार्डन, देवकी नंदन चौक, बृहस्पति बाजार रोड, तेलीपारा रोड, बुधवारी बाजार, मुंगेली नाका रोड, तिफरा सहित अन्य दूसरे इलाकों में होली की पिचकारियां, रंग-गुलाल अन्य सामानों की दुकानें सज गई है।

सड़क किनारे पिचकारियां और अन्य सामानों के स्टॉल देखे जा सकते है। रंग-गुलाल और पिचकारियों के साथ ही होली में विशेष रूप से मुखौटे बाजार में उपलब्ध हैं।

दुकानों में खरीदारों की भीड़ भी उमड़ने लगी है।

दुकानों में खरीदारों की भीड़ भी उमड़ने लगी है।

10 रुपए से लेकर 2 हजार तक की पिचकारी

व्यापारियों ने बताया कि मार्केट में 10 रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक की पिचकारी है। दुकानों में इस बार होली ड्रेस की भी डिमांड बढ़ गई है। मुखौटा, रंग-बिरंगे बाल के साथ ही हर्बल रंग और गुलालों की खूब बिक्री हो रही है।

पूजा में करें इन सामग्री का उपयोग

24 मार्च को होलिका के बाद 25 मार्च को होली खेली जाएगी। होलिका दहन के दौरान एक लोटा जल, कुमकुम, हार-फूल, चावल, लाल धागा, मिठाई, गुलाल, नारियल व अन्य पूजन सामग्री का उपयोग किया जाना उचित होता है। साथ ही नई फसल की बालियां, गोबर से बनी शुभ चीजें भी रखें। सभी पूजन सामग्रियां होलिका में अर्पित करना चाहिए।

होली मनाने के लिए रंग और गुलाल के साथ ही पिचकारियों की जमकर खरीदारी हो रही है।

होली मनाने के लिए रंग और गुलाल के साथ ही पिचकारियों की जमकर खरीदारी हो रही है।

होली ड्रेस, सफेद कुर्ता की भी डिमांड

होली में सफेद रंग के कपड़े पहनकर रंग-गुलाल खेलने पर इस पर लगा रंग निखर के सामने आता है। ऐसे में सफेद कुर्ता पहनकर होली खेलना भी लोग काफी पसंद करते हैं। इसी वजह से इन दिनों होली बाजार से हटकर कपड़ा बाजार में सफेद रंग के कुर्ते की डिमांड बढ़ गई है।

दुकानदार भी इन बातों को ध्यान में रखते हुए सफेद कुर्ते का स्टाक कर रहे हैं। बाजार में ये 250 रुपये से लेकर 500 रुपये या उससे ज्यादा कीमत पर उपलब्ध हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!