राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने PM मोदी और उद्योगपति नवीन जिंदल को लेकर विवादित बयान दिया है। महंत ने कहा कि, हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए। वहीं जिंदल के लिए कहा कि ऐसे लोगों को जूते मारने चाहिए।
राजनांदगांव में मंगलवार को जनसभा में महंत ने कहा कि एक संरक्षक चाहिए, अच्छा लाठी धर कर मारने वाला। नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई लाठी धर कर खड़ा हो सकता है तो तुम्हारे सांसद (भूपेश बघेल) हैं। बाकी लोग सीधे-साधे हैं।उन्होंने कहा कि, हमें लाठी धरने वाला आदमी चाहिए।
इन लोगों ने छत्तीसगढ़ियों की ऐसी की तैसी की
कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे महंत ने कहा कि, नवीन जिंदल ने रायगढ़ और पूरी खदानों को लूट लिया। इन लोगों ने हम छत्तीसगढ़ियों की ऐसी की तैसी की है। हमने ही इन्हें सिर पर चढ़ाकर रखा था। हमें कहने में शर्म नहीं है कि ऐसे लोगों को तो हमें जूते मारने चाहिए।
नामांकन के दौरान भूपेश बघेल और चरणदास महंत।
भाजपा ज्वाइन कर रहे लोगों पर भी साधा निशाना
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगली बार भूपेश बघेल या कोई और CM बनेंगे, तो जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी है, उनको दोबारा नहीं लेना है। ना हमें पैसे से मतलब है और ना कौड़ी से मतलब है। कांग्रेस से जिसे पा रही है, BJP उसे लेकर जा रही है। पता नहीं क्या हो गया है। हम बड़े-बड़े आदमियों को बेवकूफ बनते देख रहे हैं।
भूपेश-मंत्रियों और हमारी वजह से हुई हार
वहीं मीडिया से बातचीत में महंत ने कहा कि, पूर्व CM भूपेश बघेल, हमारे मंत्रियों, कार्यकर्ताओं और मुझसे हुई गलतियां के कारण ही हमारी सरकार की हार हुई है। जितने काम भूपेश सरकार ने किया है उतना काम BP भी नहीं कर पाई है, न ही कर पाएगी।
होटल में बैठकर उगाही कर रहे मंत्री
महंत ने कहा कि डिप्टी CM अरुण साव को अभी दो महीने हुए हैं, वो कितने समय तक रह पाते या चला पाते, वो कुछ दिनों में पता चलेगा। अभी लोकसभा चुनाव है, इसलिए सब चुप हैं। आरोप लगाया कि, होटल में बैठकर मंत्री लोग उगाही कर रहे हैं। ये मुझे नहीं कहना चाहिए, लेकिन कह रहा हूं। BJP सरकार में भ्रष्टाचार हो रहा है।
Be First to Comment