Press "Enter" to skip to content

इमरान प्रतापगढ़ी बोले- चुनाव लड़ने से मना कर रहे BJP सांसद: रायपुर में कहा- असली टूट कांग्रेस नहीं,भाजपा में; सीटें 200 पार भी नहीं आएंगी /छत्तीसगढ़

रायपुर

गुरुवार को रायपुर में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए इमरान प्रतापगढ़ी।

गुरुवार को रायपुर पहुंचे जाने-माने शायर और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि असली टूट बीजेपी में हो रही है। आपस में इतनी सिर फुटवव्ल है कि राजनाथ सिंह, पीएम मोदी के साथ फोटो के फ्रेम में आने से कतरा रहे हैं। रायपुर में इमरान इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों राज्य सरकार बदली। लोगों को इस बात का पछतावा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के झांसे में आ गए। इसका असर आपको लोकसभा चुनाव में दिखेगा।

इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बहुत मजबूती के साथ देश में सरकार बनाने जा रहा है। बीजेपी डरी हुई है, इस वजह से कभी हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को तो कभी विपक्ष के बाकी नेताओं को ED के जरिए अरेस्ट कराया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है ।

तोड़फोड़ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी

इमरान ने कहा कि बीजेपी नेता जिस तोड़फोड़ की राजनीति कर रहे हैं, विपक्ष को डराने का काम कर रहे हैं, वह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। जनता में बहुत गुस्सा है। देश की जनता भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहती है, इसलिए मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन को वोट करेगी। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस मजबूती के साथ जीत कर आएगी।

असली टूट बीजेपी में हो रही है

प्रतापगढ़ी ने कहा कि राजस्थान के सिटिंग एमपी राहुल कस्बा, हरियाणा के सिटिंग एमपी, बिहार के बीजेपी के सिटिंग एमपी भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं। हमारे एक प्रवक्ता (गौरव वल्लभ) ने अगर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली तो आप उसे ब्रेकिंग न्यूज बनाकर चलाते हैं, जबकि असली टूट तो बीजेपी में हो रही है।

बीजेपी के मौजूदा सांसद चुनाव लड़ने से मना कर रहे

प्रतापगढ़ी ने कहा कि बीजेपी में आपस में ही इतनी सिर फुटवव्ल है कि उसके मौजूदा सांसद चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं। गौतम गंभीर, जयंत सिन्हा और पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। ऐसे कई नेता हैं जिन्होंने टिकट मिलने के बाद भी चुनाव लड़ने से अपने हाथ खींच लिए।

400 का पार का नारा 15 लाख के जुमले की तरह

बीजेपी के 400 पार नारे को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह 15 लाख के जुमले की तरह है, जो कभी ना पूरा होना था ना कभी पूरा होगा। दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी 180 सीट से ज्यादा नहीं जीतेगी। मैं थोड़ा उदार होकर कह रहा हूं बीजेपी 200 का आंकड़ा पार नहीं करेगी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!