रायपुर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम को विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।इस दौरान शाह वामपंथी उग्रवाद पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। यह बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में होगी।
बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के लिए वामपंथी उग्रवाद के खतरे से निपटना, दूरसंचार, सड़क, स्कूलों पर चर्चा की जाएगी।
इससे पहले शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री मांडविया प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक दिन पहले हुए प्रबोधन कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शामिल हुए थे।
आज इस तरह से होगा कार्यक्रम
- कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार 21 जनवरी को प्रथम सत्र सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगा। इसमें प्रश्न, प्रश्नकाल, प्रश्न से उठे विषय पर आधे घंटे की चर्चा” पर व्याख्यान होगा। इसमें पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर भाग लेंगे।
- 12:15 से 01:30 बजे तक दूसरा सत्र रहेगा जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय भाग लेंगे। आय व्यय, अनुदान की मांगों पर चर्चा, कटौती प्रस्ताव, लेखानुदान, अनुपूरक अनुदान आय व्ययक का पारण जैसे टॉपिक पर व्याख्यान होगा।
- तीसरा सत्र दोपहर 02:30 बजे से 03:40 बजे तक चलेगा जिसमें विधानसभा सदस्य धरमलाल कौशिक भाग लेंगे। विधान सभा की समितियां एवं अशासकीय कार्य पर बात होगी।
- शाम 04:15 से 05:30 बजे तक चौथा और समापन सत्र रहेगा। जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। प्रभावी विधायक कैसे बने ? इस टॉपिक पर अमित शाह टिप्स देंगे।
कल उपराष्ट्रपति ने सुनाया था संसद का किस्सा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पहले दिन विधानसभा में संसद का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि, मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार उनसे संसद में कहा कि, आप बार-बार राइट में क्यों देखते हो उधर तो सरकार बैठी है। इस पर उन्होंने कहा कि, मेरा दिल लेफ्ट में है तो उन्होंने कहा मोहब्बत हमसे शादी उनसे।
इसी किस्से को आगे बढ़ाते हुए उपराष्ट्रपति ने डॉक्टर चरण दास महंत से कहा कि, आप भी राइट का रिश्ता करें, लेफ्ट के चक्कर में क्यों पड़े हैं।
इस बार कितने नए विधायक
छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार 38 विधायकों ने सदन की दहलीज पर कदम रखा। इसमें से भाजपा के 28 और कांग्रेस के 10 नेता हैं। ये सभी पहली बार विधायक के रूप में जनता के द्वारा चुने गए हैं।
दोनों दलों ने इस बार के विधानसभा चुनावों में कुल मिलाकर 78 नए चेहरों को मौका दिया था। इसमें से भाजपा ने 48 नए चेहरों और कांग्रेस ने 30 नए नेताओं को चुनाव लड़वाया था।
22 सीटों पर नए चेहरों ने पुराने को दी पटखनी
इस बार के चुनाव में 47 सीटों पर पुराने चेहरों के सामने भाजपा और कांग्रेस ने नए चेहरों को चुनाव में उतारा था। इसमें 22 सीटों पर दोनों दलों से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ने वालों ने पुराने और दिग्गज प्रत्याशियों को पटखनी दे दी।
Be First to Comment