महासमुंद
पुलिस ने 20 लाख के गांजे के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
महासमुंद जिले की बसना थाना पुलिस ने एक कार से 20 लाख रुपये कीमत का 40 किलो गांजा बरामद किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने कार में सवार पति-पत्नी, एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत इन पर कार्रवाई की है।
9 जनवरी की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजा लेकर राजस्थान जाने वाले हैं। पुलिस पेट्रोलिंग टीम तत्काल पलसापाली बैरियर की ओर रवाना हुई। उसी दौरान आई 20 कार क्रमांक CG-04 MN 1416 का ड्राइवर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर हड़बड़ा गया और वाहन को मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
राजस्थान के रहने वाले 3 और एक आरोपी रायपुर का रहने वाला
कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम तेजस्वी माने (23) बताया। वो रायपुर के गुढ़ियारी में वार्ड नंबर- 17 में रहता है। वहीं कार में सवार पति-पत्नी राजस्थान के नीलकंठ कॉलोनी अनता थाना जिला बारन के रहने वाले हैं। जिनमें से पति का नाम नरेश सुमन (27) और पत्नी का नाम उमा सुमन (27) है। एक नाबालिग जिसकी उम्र 16 साल है, वो राजस्थान के कोटा जिले के नयापुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
ट्रॉली बैग से 40 किलो गांजा बरामद
पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें गुलाबी रंग के ट्रॉली बैग और एक नीले रंग की ट्रॉली बैग से 40 किलो गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजे की कीमत 20 लाख रुपए है। पुलिस ने गांजा, आरोपियों के पास रखे नगद और उनके मोबाइल को जब्त कर लिया है।
चारों आरोपी गिरफ्तार किए गए
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों ने बताया कि वे गांजा राजस्थान लेकर जा रहे थे।
Be First to Comment