शिवपुरी। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है यहां एक महिला को उसका पति व सास-ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जब महिला ने दहेज लाने से मना कर दिया तो उसे शारीरिक यातनाएं दी गई और उसकी मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले को लेकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जहां पुलिस ने दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत की रहने वाली कुमकुम की शादी बैराड़ के भदेरा ग्राम में रहने वाले रविशंकर नामदेव के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक चला लेकिन इसके बाद पति सहित सास-ससुर के जुल्म बहू पर बढ़ते गए। वह कुमकुम से मायके से 1 लाख रुपए लाने की मांग करने लगे। जिस पर कुमकुम ने कहा कि उसके पिता ने शादी में सबकुछ दिया है, अब उनके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है। जिस पर ससुरालीजन नहीं माने और आए दिन महिला कने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इतना सब करने के बाद जब ससुरालियों का मन नहीं भरा तो वह महिला की मारपीट करने लगे जिससे परेशान होकर महिला ने पिता को फोन पर सारी बात बताई जहां से वह थाने गई और मामले में पति रविशंकर नामदेव सहित सास, ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कवाया।
Be First to Comment