
शिवपुरी ब्यूरो
शिवपुरी के माधव बालिका गृह में यौनाचार के मामले में गिर तार प्रोफेसर केएन अग्रवाल उर्फ सेक्सी बाबा के तेवर गिर तारी के बाद कड़े बने हुए हैं। आज जब वह पुलिस अभिरक्षा में बैठा था तभी जब उसने वहांं मौजूद बालगृह की उन सेक्स स्केण्डल की पीडि़ताओं को देखा जिन्होनें उसकी शिकायत की थी तो वह एकाएक आक्रामक हो उठा और उसने आव देखा न ताव एक लड़की पर हमलावर तेवर के साथ अटैक कर दिया उसे बुरी तरह से न केवल धकिया दिया बल्कि उसे धमकाने भी लगा। केएन अग्रवाल उर्फ बाबा के ये तेवर देख वहां मौजूद वे तमाम लड़कियां भी आपा भी बैठीं और बुरी तरह से भड़क गईं जिनका यौन शोषण इस प्रोफेसर ने बालिका ग्रह में किया था, फिर क्या था इसके इस आचरण से गुस्साई कुछ लड़कियों ने प्रोफेसर अग्रवाल को आड़े हाथों लेते हुए उसकी चप्पलों और थप्पड़ों से मराई लगा डाली,कुछ ने थप्पड़ तो कुछ ने चप्पलें बरसाईं प्रोफेसर अग्रवाल यहां एक लड़की से यह भी कहने लगा कि तू बता मैने तेरे साथ क्या किया, तू अपनी बात कर दूसरों की बात क्यों करती है उनसे मैंने क्या किया तुझे क्या लेना देना। गुस्साई लड़कियों ने इस कामुक बाबा में चांटे चटकाए हालांकि एकाएक उत्पन्न यह नजारा देख महिला डेस्क प्रभा

री आराधना डेविस और अन्य पुलिस स्टाफ ने बमुश्किल बीच बचाव कर बालिकाओं को अलग कर बाहर किया। कुछ बालिकाऐं तो बुरी तरह से रोने लगीं। एक लड़की ने तो यहाँ तक कि उनसे चड्डी तक बदलवाईं जाती थीं।
Be First to Comment