Press "Enter" to skip to content

भूपेश बोले- कांग्रेस जीतेगी बैलेट पेपर से चुनाव हुआ तो: पाटन में कहा- नामांकन करें सभी कार्यकर्ता; 375 प्रत्याशी एक सीट पर,तो EVM नहीं /छत्तीसगढ़

दुर्ग

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि, अगर एक सीट से 375 से अधिक प्रत्याशी हुए तो वहां चुनाव EVM की जगह बैलेट पेपर से होगा। ऐसे में कांग्रेस की जीत निश्चित है।

दरअसल, पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में मंगलवार को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन था। इसमें शामिल होने के लिए राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल भी पहुंचे थे। वहां उन्होंने EVM पर फिर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, इस बार लोकसभा चुनाव EVM से नहीं होने देना चाहते हैं। बैलेट पेपर से चुनाव हुआ तो भाजपा की असलियत सामने आ जाएगी।

भूपेश बघेल ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ

भूपेश बघेल ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ

कार्यकर्ताओं को बताया लोकसभा चुनाव का नियम

इस दौरान पूर्व CM बघेल ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के नियम भी बताए। उन्होंने कहा कि अगर नाम वापसी के बाद 375 कैंडिडेट मैदान में रहे तो निर्वाचन आयोग को वहां बैलेट पेपर से चुनाव कराना होगा। इसलिए आप सभी लोग चुनाव मैदान में फार्म भरें। ऐसा करें को सभी जगह 375 से अधिक प्रत्याशी नाम वापसी के बाद रहें।

कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी

कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी

कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिया है कि वो सभी लोकसभा सीटों में 375 से अधिक कैंडीडेट की संख्या रखेंगे। हर हालत में ऐसा होना चाहिए की सभी सीट में 375 प्रत्याशियों से अधिक चुनाव मैदान में खड़ें हों। इससे EVM की सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर कांग्रेस सभी जगह जीत दर्ज करेगी।

ईवीएम को लेकर पहले भी उठा चुके हैं सवाल की बैलेट पेपर से मतदान की मांग

ईवीएम को लेकर पहले भी उठा चुके हैं सवाल की बैलेट पेपर से मतदान की मांग

बैलट से चुनाव की रखी मांग

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसे कहा जाता है कि जब हार जाते हैं, तो EVM पर सवाल उठाते हैं। सच्चाई ये है कि कांग्रेस का शुरू से स्टैंड रहा है कि बैलेट से चुनाव होना चाहिए, क्योंकि EVM को हैक किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2018 में जब विधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाई, तो उसके बाद निकाय चुनाव बैलट से कराया, जिसमें हमने जीत भी दर्ज की।

पहले भी EVM पर उठा चुके हैं सवाल

ऐसा पहली बार नहीं है जब पूर्व मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस के आला नेताओं ने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल न खड़ा किया हो। इससे पहले भी भूपेश बघेल EVM के बजाय बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने EVM के हैक होने की आशंका भी जाहिर की थी।

भूपेश ने कहा था कि, जब दूसरे ग्रह पर यहां से बैठकर मशीन को ठीक की जा सकती है, तो EVM कौन सी बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन और प्रधानमंत्री का अकाउंट हैक हो सकता है, तो EVM क्यों नहीं हैक हो सकती है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!