
भौंती/ थाना क्षेत्र में धुल्हाई गांव के पास बस से जा
रहे यात्रियों की नहर में पड़ी बाइक पर नजर पड़ी। किसी के नहर में डूबने की
आशंका के चलते लोग भी पहुंच गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नहर
में तलाश शुरू कर दी। 100 मीटर दूरी पर युवक का शव मिल गया, लेकिन शिनाख्त
नहीं हुई। बाद में मृतक का भाई तलाशते हुए आया।
मृतक
की पहचान हरिभानसिंह बुंदेला उर्फ छोटू (25) पुत्र स्वर्गीय रामराजा
बुंदेला निवासी ग्राम मुंहार के रूप में हुई है। पुलिस ने नहर से बाइक
क्रमांक एमपी33 एमके0138 भी निकाल ली है। टीआई सुनीता सविता ने बताया कि
सुबह 7:30 बजे राहगीरों का फोन आया था। मौके पर पहुंचे तो नहर में बाइक पड़ी
मिली। नीचे की तरफ 100 मीटर की दूरी पर हरिभान की लाश मिल गई।
मृतक
के भाई का कहना है कि हरिभान एलएनटी मशीन चलाता है। अक्सर रात 11 से 12
बजे के बीच बाइक से घर पहुंचता है। संभवत: बुधवार-गुरुवार की रात घर आते
वक्त बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी और डूबने से हरिभान की मौत हो
गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।
Be First to Comment