

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही हैं जहाँ अभी अभी बाइक सवार युबक लापरवाही से बाइक चलाते हुए खम्बे से जा टकराया जिसके कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गईं।
पुलिस जानकारी के अनुसार राजू आदिवासी पुत्र रामबाबू आदिवासी निवासी ग्राम नोबरी भांडेर जिला दतिया का हैं। जो कि अपनी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमके 5884 से भौंती आया हुआ था तभी अचानक लापरवाही से बाइक चलाते हुए साइड से बने हुए खंबे से जा टकराया जिसके कारण मृतक राजू की मौके पर ही मौत हो गईं।
थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर पीएम कराया जा रहा हैं।
Be First to Comment