Press "Enter" to skip to content

शराब पर विवाद : पिता-पुत्र ने मिलकर कर दी पड़ोसी गोविंद की हत्या / Badarwas News

बदरवास। थाना क्षेत्र के हस्तनापुर गांव में पिता-पुत्र ने मिलकर अपने पड़ोसी गोविंदा आदिवासी को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण शराब पीना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है।

खेत से लौटा तो देखकर हो गया आगबबूला
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों बुद्धू आदिवासी, गनेशी आदिवासी के अनुसार बुन्देल आदिवासी व गणेशा आदिवासी दोनों बुन्देल के घर पर बैठ कर शराब पी रहे थे, तभी बुन्देल आदिवासी का बेटा मुरारी आदिवासी खेत से लौट कर घर आ गया। मुरारी ने जब गणेशा को अपने पिता के साथ शराब पीते हुए देखा तो वह गुस्से में आ गया और गणेशा से झगड़ा करने लगा। यह विवाद कुछ देर में इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई तक होने लगी। जब बुन्देल सिंह ने यह देखा तो गणेशा के साथ बैठकर शराब पी रहा पिता बुन्देल अपने पुत्र मुरारी के साथ हो लिया और दोनों ने गणेशा को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, मामले में बदरवास टीआई राकेश शर्मा ने बताया कि पिता-पुत्र ने शराब पीने को लेकर शुरू हुए झगड़े में पड़ोसी की हत्या कर दी है। हमने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव टीम भेजी है।

More from BadarwasMore posts in Badarwas »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!