Press "Enter" to skip to content

जांच में खुलासा : पत्नी व सालों की प्रताड़ना से परेशान होकर श्रीलाल ने ट्रेन से कटकर की थी आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस / Badarwas News

शिवपुरी। लुकवासा के पास रेलवे लाईन पर ट्रेन से कटकर श्रीलाल द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पत्नी ममता जाटव और उसके तीन साले मनोज, हरवीर और रवि जाटव के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि चारों आरोपियों ने घटना वाले दिन श्रीलाल की मारपीट की थी। जिससे दुखी होकर श्रीलाल ने यह आत्मघाती कदम उठाया था।

ज्ञात हो कि बीती 21 फरवरी को श्रीलाल पुत्र पूरनलाल जाटव निवासी खतौरा ने ट्रेन के आगे कूंदकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की तो पता चला कि उसकी पत्नी ममता आए दिन उससे झगड़ती रहती थी। आए दिन झगड़ा होने के कारण ममता अपने मायके खरई आकर रहने लगी। इसके बाद श्रीलाल भी खरई आ गया। जहां दो महीने से वह पत्नी के साथ रह रहा था। काफी लंबा समय बीत जाने के बाद श्रीलाल ने ममता से घर जाने के लिए कहा तो ममता ने झगड़ा शुरू कर दिया। घटना वाले दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि ममता ने अपने भाई मनोज जाटव, हरवीर जाटव और रवि जाटव ने मिलकर श्रीलाल की मारपीट कर दी। इस घटना से वह इतना दुखी हो गया कि वह खरई से निकलकर लुकवासा पहुंचा और वहां से गुजर रही ट्र्रेन के आगे कंूदकर आत्महत्या कर ली।

More from BadarwasMore posts in Badarwas »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!