राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीटों महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में आज (4 मार्च) नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। आज राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान आयोजित नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत कई मंत्री और दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
इससे पहले इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल नामांकन जमा कर चुके हैं। वहीं, कांकेर और महासमुंद में भी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी नॉमिनेशन कर चुके हैं।
भूपेश बघेल से संतोष पांडेय का मुकाबला
कांग्रेस ने राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उतारा है। जिसके बाद ये सीट हाई प्रोफाइल हो गई है। भूपेश बघेल ने 2 अप्रैल को ही इस सीट से नामांकन दाखिल किया है।
बीजेपी ने दूसरी बार दिया है टिकट
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से BJP ने संतोष पांडे को लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सदन में अपने क्षेत्र की आवाज हमेशा बुलंद करते रहे हैं, जिसका सीधा फायदा मिला है। संतोष पांडेय वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं।
वह मंडल अध्यक्ष से लेकर राजनांदगांव, कवर्धा युवा मोर्चा के दो बार अध्यक्ष रहे। छत्तीसगढ़ भाजपा में वे दो बार महामंत्री रहे। कृषि उपज मंडी कवर्धा के अध्यक्ष रहते हुए कई कार्य किए। छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विकास यात्रा के रथ प्रभारी रहे।
बस्तर संभाग की 8 विधानसभा सीटों पर दिलाई जीत
इसके साथ ही अभी हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव 2023 में बस्तर संभाग के प्रभारी होने का फायदा भी मिला है। वहां पर 12 में से 8 सीटें बीजेपी की झोली में आई है। कवर्धा जिले का निवासी होने के कारण उसे क्षेत्र में भी उनकी अच्छी पकड़ है। इसके अलावा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर खैरागढ़ जिले में भी लोकप्रियता है।
Be First to Comment