Press "Enter" to skip to content

तेज बारिश के साथ ओले गिरे छत्तीसगढ़ में: बारिश का अलर्ट 11 अप्रैल तक; 9 डिग्री तक लुढ़का दिन का पारा /छत्तीसगढ़

रायपुर

छत्तीसगढ़ के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। 9 से 11 अप्रैल तक मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर समेत आसपास के जिलों में सोमवार रात से बारिश का दौर जारी है। रायपुर में मंगलवार सुबह तेज बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरे हैं।

3 दिनों तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। सोमवार शाम को एक बार फिर जोरदार बारिश हुई, इसके बाद मंगलवार को भी बारिश जारी रही। इसके चलते तापमान 9 डिग्री तक गिर गया है।

चिल्फी घाटी में सोमवार को 20 मिनट तक गिरे ओले।

चिल्फी घाटी में सोमवार को 20 मिनट तक गिरे ओले।

चिल्फी घाटी में सोमवार को 20 मिनट तक गिरे ओले

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग और रायपुर और दुर्ग संभाग के तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं, चिल्फी घाटी में सोमवार को दोपहर के समय 20 मिनट तक ओले गिरते रहे।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजनांदगांव (मानपुर ) में 30.5 मिलीमीटर, बालोद में 24.1, धमतरी में 21.9 मिली मीटर, रायपुर के माना में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

रायपुर में मंगलवार सुबह तेज बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरे हैं।

रायपुर में मंगलवार सुबह तेज बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरे हैं।

दिन का तापमान गिरा

रायपुर में सोमवार को 29.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था। बिलासपुर में दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री कम रहा। पेंड्रा, अंबिकापुर में भी दिन का पारा औसत से 8 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है। बारिश अंधड़ और तेज हवा चलने के कारण रायपुर समेत बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में भी रात का तापमान औसत से तीन से चार डिग्री तक कम रहा।

मंगलवार को रायपुर में काफी तेज बारिश हुई।

मंगलवार को रायपुर में काफी तेज बारिश हुई।

बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता

हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बेमौसम बरसात ने किसानों की फसलों के नुकसान होने की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश से प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन का तापमान लुढ़का है।

शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमानसामान्य से अंतर
रायपुर29.5 डिग्री-9 डिग्री
रायपुर (माना)29.1 डिग्री-10 डिग्री
बिलासपुर29.4 डिग्री-10 डिग्री
अंबिकापुर26 डिग्री-10 डिग्री
पेंड्रा28.1 डिग्री-8 डिग्री
राजनांदगांव34 डिग्री
दुर्ग32-7 डिग्री
जगदलपुर33.8 डिग्री-3 डिग्री
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!