जगलदलपुर
आमाबाल की सभा में पीएम मोदी के साथ भाजपा नेता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर जगदलपुर पहुंचे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए आमाबाल गांव पहुंचकर यहां आयोजित सभा स्थल पर मौजूद हैं। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे।
दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।
देश का गरीब फिर कह रहा फिर एक बार मोदी सरकार
- गरीब कह रहा खर्च कम कराए बचत बढ़ाए बार-बार फिर एक बार मोदी सरकार।
- कोरोना काल में मैने कहा था मैं देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं।
- मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगाया, गरीबों को मुफ्त राशन की दुकानें खुलवाई
- मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख करोड़ खर्च की गई। आगे भी मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी।
जनता ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी।
- भाजपा की पहली प्राथमिकता गरीब लोगों की चिंता है।
- जब तक गरीब की चिंता दूर नहीं करूंगा चैन से नहीं बैठूंगा।
Be First to Comment