Press "Enter" to skip to content

CM साय प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवॉर्ड देंगे:  4 साल बाद सम्मानित होंगे राज्य खेल अलंकरण समारोह में /#छत्तीसगढ़

रायपुर

सीएम विष्णुदेव साय खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित।

छत्तीसगढ़ सरकार आज (14 मार्च) खिलाड़ियों को सम्मानित करने जा रही है। रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 4 साल बाद स्टेट लेवल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है। अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 133 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय 411 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी देंगे।

सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने समारोह की शुरुआत की। मंच पर मंत्री टंकराम वर्मा, रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी समेत कई नेता मौजूद हैं। इस समारोह में पदक विजेता चयनित खिलाड़ियों और टीमों को शहीद राजीव पांडे पुरस्कार, कौशल यादव पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान और मुख्यमंत्री ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा।

दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 4 साल बाद स्टेट लेवल अलंकरण समारोह।

दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 4 साल बाद स्टेट लेवल अलंकरण समारोह।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची भी जल्द ही जारी करेंगे

समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि हम उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची भी जल्द ही जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को सभी को मिलकर साकार करना है। हमें अपने युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है।

मंत्री ने कहा कि खेल अलंकरण की शुरुआत रमन सिंह जी के शासनकाल में ही हुई। रमन सिंह जी ने हमने बनाया, हम ही संवारेंगे के वाक्य को शुरू से ही चरितार्थ किया है। मंत्री वर्मा ने इस दौरान अगले सत्र से क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू करने का ऐलान किया है।

मंच पर सीएम साय, स्पीकर डॉ रमन सिंह, मंत्री टंकराम, रामविचार और सांसद सुनील सोनी।

मंच पर सीएम साय, स्पीकर डॉ रमन सिंह, मंत्री टंकराम, रामविचार और सांसद सुनील सोनी।

आधुनिक खेल उपकरण और ट्रेनर

इसी तरह 31 खेलो इंडिया सेंटर के साथ ही भारत सरकार ने राज्य के बिलासपुर में भी तीन खेलों हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी के लिए खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर को स्वीकृति दी है। इसमें खिलाड़ियों के लिए आधुनिक खेल उपकरण और प्रशिक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी
खेलो इंडिया सेंटर्स में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, उन्नयन कार्य, खेल उपकरण के लिए 5 लाख रुपए, खेल सामग्री और परिधान के लिए हर साल 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता भारत सरकार की ओर से मिलेगी। इसी तरह प्रशिक्षक को 25 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाना शामिल है। इस योजना से राज्य में नवोदित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी।

प्रदेश में 31 खेलो इंडिया सेंटर

राज्य के नारायणपुर जिले में मलखम्भ, बीजापुर, दंतेवाड़ा, महासमुंद और बिलासपुर के शिवतराई में तीरंदाजी, गरियाबंद में वॉलीबॉल, सरगुजा, बलौदाबाजार, सुकमा, बलरामपुर, कोरबा, सूरजपुर, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती में फुटबॉल, जशपुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और बस्तर में हॉकी, बालोद और रायपुर में वेटलिफ्टिंग, कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बेमेतरा और दुर्ग के पाटन में कबड्डी, कांकेर में खो-खो, रायगढ़ और कोरिया में बैडमिंटन, धमतरी में कुश्ती और कोंडागांव में आर्चरी सेंटर स्थापित है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!