Press "Enter" to skip to content

बारिश का तड़का कड़ाके की ठंड में : सुबह 3 बजे से शुरू हुई तेज बारिश ,रिमझिम होती रही दोपहर तक / #ग्वालियर

ग्वालियर

ग्वालियर में मंगलवार को तेज बारिश - Dainik Bhaskar

ग्वालियर में मंगलवार को तेज बारिश

  • मौसम विभाग की चेतावनी बारिश के बाद तेजी से बढ़ेगी ठंड

ग्वालियर में नए साल की पहली बारिश मंगलवार सुबह हुई है। तड़के 3 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई। करीब 20 मिनट तक तेज बारिश के बाद सुबह 10 बजे तक रिमझिम चलती रही। सर्दी की बारिश को मावठ भी कहा जाता है जो फसलों के लिए अमृत के समान होती है।

मंगलवार को सुबह 8 बजे तक 23.2 MM(मिलीमीटर) बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि उसके बाद भी बारिश होती रही है। मौसम विभाग की माने तो बारिश के बाद ठंड तेजी से अपना असर दिखाएगी। बारिश से पहले आसमान में कोहरा भी छाया रहा। कोहरा घना था और दृश्यता 200 से 300 मीटर तक ही रह गई थी।

ग्वालियर में ठंड में बारिश का तड़का लगने से मौसम में भी उतार चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात पारा 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो बीते दिवस से 2.6 डिग्री बढ़कर दर्ज हुआ है। बादल के कारण रात का तापमान मामूली रूप से बढ़ गया है। इतना ही नहीं सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया है। साथ सोमवार को दिन में धूप से लोगों को राहत मिली है। जिस कारण दिन में ठंड से मामूली राहत रही, लेकिन जैसे ही शाम हुई हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई।
अगले 24 घंटे तक बूंदाबांदी की संभावना फिर कड़ाके की ठंड
ग्वालियर अंचल में जनवरी 2024 का पहला सप्ताह काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। नए साल की शुरुआत कड़ाके की गलन वाली सर्दी से हुई थी। इसके बाद घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। अब बारिश ने एन्ट्री ली है, जिस कारण गलन और हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर जारी है। शहर के लोग दिन और रात दोनों समय अलाव के सहारे ही बैठे नजर आ रहे हैं। मंगलवार को मौसम में मामूली बदलाव आया है। मंगलवार को धूप निकलने से लोगों का सर्दी से दिन में राहत मिली है। मौसम विभाग की माने से अगले 24 घंटे बूंदाबांदी की संभावना है। उसके बाद ग्वालियर सहित आसपास के शहरों में ठंड का प्रकोप शुरू हो जाएगा।

जरा बारिश में सड़कें बन गईं तालाब

ग्वालियर में मंगलवार को जरा बारिश में ही प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई। शहर की ज्यादातर सड़कें तालाब नजर आने लगीं। निचली बस्तियों में पानी भर गया। सड़काें पर लगा काम चलाऊ काम भी उखड़ गया और गड्‌ढे नजर आने लगे हैं।
ऐसे रहा दिन का तापमान
समय तापमान (डिग्री सेल्सियस
)
सुबह 3.30 बजे 10.5 डिग्री
सुबह 8.30 बजे 11.0 डिग्री
सुबह 11.30 बजे 11.6 डिग्री

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from GwaliorMore posts in Gwalior »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!